उद्योगपतियों की राजनैतिक भूमिका: GT-439
उद्योगपतियों की राजनैतिक भूमिका:
राजनीति में बड़े उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा ही रही है। जब कांग्रेस का शासन था तब भी उद्योगपतियों का प्रभाव था और वर्तमान शासन पर भी है। लेकिन जिस तरह विपक्षी दलों ने अडानी ग्रुप को एक तरफा टारगेट किया उससे यह बात बिल्कुल साफ हो गई थी कि अडानी विरोधी उद्योगपतियों के इशारे पर ही विपक्षी दल यह अभियान चला रहे हैं। जितने लंबे समय तक अडानी के विरोध में लगातार प्रचार किया गया उससे स्पष्ट था कि बहुत बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने विपक्षी दलों को आर्थिक मदद दी है। बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा का भेद खुलना तो एक छोटी बात है। अभी तो इस चुनाव के बाद बड़े-बड़े नेता भी बेनकाब हो जाएंगे। बिना उद्योगपतियों की भारी मदद के अडानी के विरोध में विपक्ष का एकजुट हो जाना कई प्रकार के संदेहों को जन्म देता है। विपक्ष के लगातार सिर पटकने के बाद भी जिसमें विदेश के लोग भी शामिल हैं। फिर भी अदानी मैदान में डटकर खड़ा है यह कोई साधारण बात नहीं।
Comments