EVM पर आरोप बूथ कैप्चरिंग की मंशा GT-439
EVM पर आरोप बूथ कैप्चरिंग की मंशा:
दिग्विजय सिंह, मायावती, संजय राउत तथा कुछ कुछ कमलनाथ ने भी इस तरह का संदेह व्यक्त किया कि ईवीएम मशीन के कारण चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है इसलिए चुनाव वैलेट पेपर से होना चाहिए लेकिन अन्य लोगों का इस बात को समर्थन नहीं मिला क्योंकि यह बात ज्यादा छत्तीसगढ़ से उठ रही है और छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी का जो वोट बैलेंट पेपर से हुआ और उस वोट में भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी से पीछे रही, यह बात जब से सामने आई है तब से आरोप लगाने वाले चुप हो गए हैं। दिग्विजय सिंह सरीखे लोगों को यह विश्वास रहा है कि हम लोग वैलेट पेपर से पहले चुनाव जीत जाते थे क्योंकि बूथ कब्जा कर लेते थे और बूत कब्जा करके चुनाव जीतने में सुविधा होती थी। अब चुनाव मशीन से हो रहे हैं और गड़बड़ी करने की गुंजाइश कम है इसलिए इस प्रकार के लोग छटपटा रहे हैं कि किसी तरह से चुनाव फिर उसी पुराने तरीके से हो जिसमें बूथ कब्जा करके बड़ी मात्रा में ठप्पा मार दिया जाए।
Comments