जिस तरह ज्ञानेश कुमार जी ने शांतिपूर्वक चुनाव करवाए वह एक नया इतिहास बन गया है।

आज बिहार का चुनाव पूरा हो गया बिहार के मंत्रिमंडल में आज आराम से शपथ ले ली बिहार में जिस तरह ज्ञानेश कुमार जी ने शांतिपूर्वक चुनाव करवाए वह एक नया इतिहास बन गया है। चुनाव आयोग को परेशान करने के लिए विपक्षी दलों ने कितने नाटक किया कितने बार सुप्रीम कोर्ट गए कितने आंदोलन किया ज्ञानेश कुमार को बार-बार चोर कहा पक्षपाती कहा अपमानित किया लेकिन वह बिहार में शांतिपूर्वक चुनाव करने के लिए प्रतिबद्ध रहे। अब बिहार का चुनाव तो शांतिपूर्वक हो गया है लेकिन ममता बनर्जी ललकार रही है क्योंकि बिहार से विदेशी मुसलमान का पलायन कम हुआ था बंगाल से बहुत तेजी से हो रहा है। यह भारत का दुर्भाग्य है कि भारत के विदेशी मुसलमान के बल पर विपक्ष लंबे समय से चुनाव जीत रहा है अब उनकी पोल खुल गई है। और पोल खुल जाने के बाद भी वह विदेशी मुसलमान को भारत से बाहर जाने देने के पक्ष में नहीं है। यह आश्चर्य की बात है कि विदेशी मुसलमान के बल पर ममता बनर्जी इतना रोना धोना कर रही हैं। भारतीयों पर विश्वास करो विदेशियों पर विश्वास करने का कोई उपयोग नहीं है। भारत जनता यह कभी स्वीकार नहीं करेगी कि विपक्ष चुनाव जीतने के लिए विदेशी मुसलमान को भारत में रहने दें। इसलिए मैं ममता बनर्जी से निवेदन करूंगा कि वह इस प्रकार की गलत धरना ना बनाएं और मैं ज्ञानेश कुमार जी से भी निवेदन करूंगा कि वे हिम्मत के साथ बिहार के सरीखा ही बंगाल के भी चुनाव करावे।