नक्सलवादी अत्याचार के कारण हुई भाजपा की वापसी GT-439
नक्सलवादी अत्याचार के कारण हुई भाजपा की वापसी:
छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय चुन लिए गए हैं। यह बहुत सरल स्वभाव के हैं और आदिवासी हैं, इनके बहुत अच्छे संबंध संघ से भी हैं और रमन सिंह जी से भी हैं। अब इन पर अनेक जिम्मेदारियां आ गई हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने नक्सलवाद को बहुत प्रोत्साहन दिया। वोटो की लालच में नक्सलवादियों की कई बातें मान ली गई। नक्सलवादियों ने भी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पूरा-पूरा साथ दिया। नक्सलवादी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी अधिक सीटे जीत भी गई, लेकिन इसका दुष्प्रभाव पूरे छत्तीसगढ़ पर पड़ा जितना ही नक्सलवादियों ने भारतीय जनता पार्टी वालों के साथ अत्याचार किया उतना ही अधिक शेष छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन बढ़ता चला गया। मेरे विचार से आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए और अब छत्तीसगढ़ में आतंकवाद विरोधी सरकार आ गई है। नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना अमित शाह जी ने जिम्मेवारी ली है। मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त कर दिया जाए।
दिशा और दशाहीन कांग्रेश पार्टी:
कांग्रेस पार्टी को मैं 70 वर्षों से देख रहा हूं। एक परिवार इसका संचालक है और बाकी सब गुलाम लोग जो किसी न किसी स्वार्थ के कारण जुड़े हैं अन्यथा यह कोई राजनीतिक दल नहीं हैं। अभी इस दल के गुलामों ने एक कन्फ्यूजन पैदा कर दिया। संसद में 5-6 लोगों ने जो उत्पात मचाया उस उत्पात के विरोध में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने बहुत बड़ा हंगामा किया। इस मामले को बहुत बड़ा मामला सिद्ध करने का प्रयास किया। कांग्रेस के एक बड़े नेता आचार्य जी ने तो इस मामले को नक्सलवादी घटना तक बताने की कोशिश की। दूसरी ओर राहुल गांधी ने एकाएक इस मामले को साधारण घटना बताया और कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी के कारण युवक पथभ्रष्ट होकर इस प्रकार की घटनाएं कर रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी उलझन में है कि वह राहुल गांधी की बात का पक्ष ले अथवा संसद में जो आवाज उठी उसका पक्ष ले इस घटना को साधारण घटना सिद्ध करें या बड़ी घटना सिद्ध करें। इस उलझन में गुलाम लोग पड़े हुए हैं। कभी कुछ बोलते हैं कभी कुछ बोलते हैं। मेरे विचार में इस मामले की जांच होते तक चुप रहना चाहिए। यदि इस मामले में कोई षड्यंत्र है तो उजागर होते तक हम प्रतीक्षा करें, यदि कोई षड्यंत्र नहीं है सिर्फ यह मूर्खों का काम है तो इन मूर्खों को दंड देकर के इस मामले को खत्म कर देना चाहिए।
Comments