"ज्ञानोत्सव" 3 दिवसीय कार्यक्रम 7,8,9 जून 2024

ज्ञानोत्सव 

7,8,9 जून 2024

साथियों

     हम आप सब पिछले कई वर्षों से बजरंग मुनि जी के नेतृत्व में सक्रिय होकर निरंतर काम करते रहे। 3 वर्ष पूर्व उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए बजरंग मुनि जी ने कर्म सन्यास घोषित करके व्यवस्था परिवर्तन की सारी जिम्मेदारी हम लोगों पर डाल दी है। हम आप 5 अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन का कार्य लगातार कर रहे हैं। दिल्ली कार्यालय से रामवीर श्रेष्ठ जी जन संसद के नाम से सहभागी लोकतंत्र की दिशा में सक्रिय हैं, तो ऋषि द्विवेदी जी दिल्ली से ही लोकस्वराज्य के लिए जन जागरण कर रहे हैं। मोहन गुप्ता जी के नेतृत्व में रामानुजगंज कार्यालय ज्ञान यज्ञ परिवार को आधार बनाकर समाज सशक्तिकरण का कार्य कर रहा है। ज्ञानेंद्र आर्य जी तथा प्रमोद केसरी जी मिलकर मार्गदर्शन संस्थान के नाम से स्वतंत्र विचारकों की एक टीम तैयार कर रहे हैं। आचार्य सुनील देव शास्त्री जी आर्यसमाज, गायत्री परिवार तथा ज्ञान यज्ञ परिवार को एक साथ जोड़कर देशभर में सामाजिक जागृति पैदा कर रहे हैं।

मुनि जी के संन्यास के बाद पहली बार हम पांचो संस्थाओं के लोग रामानुजगंज आमंत्रण धर्मशाला में 7 जून से 9 जून तक तीन दिनों तक बैठकर पीछे की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा के साथ-साथ तीन दिनों तक दिन भर हमारे अन्य कार्यक्रम भी चलते रहेंगे।

तीनों दिनों के कार्यक्रम में बजरंग मुनि जी भी एक मार्गदर्शक के रूप में शामिल रहेंगे। आप सब से निवेदन है कि आप अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की कृपा करें।