अनावश्यक कानूनों के खात्मे को मोदी सरकार तैयार: GT 442

अनावश्यक कानूनों के खात्मे को मोदी सरकार तैयार:

कल नरेंद्र मोदी ने संसद में एक भाषण दिया भाषण में अधिकांश बातें तो राजनीतिक ही थी लेकिन थोड़ी देर के लिए ही उन्होंने 2024 से 29 तक की अपनी योजना प्रस्तुत की। उस योजना में उनकी मुख्य बात यह थी की सरकार गांधी के मार्ग पर चलना चाहती है सरकार अनावश्यक कानून को हटाना चाहती है और हम चाहते हैं कि समाज की स्वतंत्रता में राज्य किसी प्रकार का हस्तक्षेप ना करें जब तक किसी प्रकार का कोई अपराध नहीं होता है। नरेंद्र मोदी ने यह बात भी साफ की की हमारी सरकार धीरे-धीरे कानून हटा रही है आम लोगों को कानून के जाल से स्वतंत्रता दे रही है। सरकार नहीं चाहती है कि आम लोगों के सामाजिक जीवन में सरकार का किसी प्रकार का दखल हो। हमने अनेक टैक्स हटाकर एक टैक्स लागू किया है हम अनेक प्रकार के चुनाव को समाप्त करके एक साथ चुनाव कराने की बात सोच रहे हैं हम अनेक प्रकार के धर्म को स्वतंत्रता और समानता के साथ भेदभाव भूलने की प्रेरणा दे रहे हैं हम जातिवाद को भी कानूनी हस्तक्षेप से मुक्त करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हम अनेक प्रकार की जातियों के जंजाल से मुक्त होकर गरीब, महिला, किसान और युवा नामक चार जातियों पर फोकस करें। हम चाहते हैं कि देश में कम से कम कानून रहे। नरेंद्र मोदी की इस घोषणा का हम स्वागत करते हैं हमें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी धीरे-धीरे लोग स्वराज की दिशा में बढ़ सकते हैं। यदि सरकार अगले चुनाव के बाद इस दिशा में बढ़ती है तो हमारा सरकार को समर्थन रहेगा।