भारत का प्रस्तावित संविधान
भारत का प्रस्तावित संविधान
यह अभिनव भारत - संविधान,
श्रम आधारित जीवन बितान ।
परिवार पुंज की नई विभा,
सम्यक स्वराज्य की प्रखर प्रभा,
भयमुक्त व्यवस्था प्रावधान ।
आमूल क्रान्ति का प्रथम चरण,
अपराध वृत्ति का त्वरित क्षरण,
शाष्वत स्वतंत्रता महागान ।
यह ज्ञान यज्ञ की नव ज्वाला,
यह ज्ञान तत्व क्षण-मतवाला
बजरंगी पौरूष दीप्तिवान ।
यह दर्पण युग का चिन्तन का,
प्ररेक समाज परिवर्तन का,
जीवंत आर्थिकी - प्राणवान ।
सज्जनता का यह विजय घोष,
वैचारिक मंथन - अमृत कोष,
छल छद्म नीति का तिरोधान ।
यह नव व्यवस्था सम्बन्धों की,
यह नवरचना अनुबन्धों की,
रामनुज नभ का उदित भान ।
यह अभिनव भारत-संविधान ।
Comments