जाती जनगणना समाज के लिए घातक -अवमुक्तेश्वरानन्द : GT 442

जाती जनगणना समाज के लिए घातक -अवमुक्तेश्वरानन्द :

      कल रायपुर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वर आनंद जी ने अपने विचार रखें। उन्होंने तीन बातें साफ की पहले यह की गाय हिंदुओं की आस्था का केंद्र है गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की आवश्यकता है। दूसरी बात उन्होंने यह कहीं कि जातिवाद बहुत बड़ा जहर है देश में जातीय जनगणना की कोई जरूरत नहीं है जाती जनगणना समाज के लिए घातक है जो लोग जाति जनगणना की बात करते हैं वे वास्तव में हिंदू नहीं है। तीसरी बात उन्होंने यह कही कि देश में सांप्रदायिकता के आधार पर ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने के प्रयास पहले भी गलत थे आज भी गलत है और भविष्य में भी गलत रहेंगे। मैं समझता हूं कि शंकराचार्य जी ने ही तीनों ही बातें बहुत ठीक से कही है। यह सच बात है की गाय को महत्व दिया जाना चाहिए यह भी सच बात है की जाती जनगणना समाज के लिए घातक है यह भी सच बात है कि धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण उचित नहीं है । मैं शंकराचार्य जी की इन बातों से सहमत हूं