भारत का हर नागरिक है यहाँ का मूल निवासी : GT 446

भारत का हर नागरिक है यहाँ का मूल निवासी :

११        लोकसभा के चुनाव शुरू हो गए हैं कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है भारतीय जनता पार्टी के भी घोषणा पत्र की कई बातें सामने आ गई हैं। दोनों के विचारधाराओं में बहुत फर्क दिख रहा है । भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्राथमिकताओं में गरीब, महिला, किसान और युवा इन चारों को मिलाकर ज्ञान शब्द पर फोकस किया है तो कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यक, आदिवासी, जाति जनगणना और बेरोजगारी को फोकस किया है। इस तरह दो विपरीत विचारों को लेकर दोनों पक्ष मैदान में कूद पड़े हैं। मेरे विचार से कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र में अल्पसंख्यक, आदिवासी, जातीय जनगणना सरीखी जो बातें हैं यह वर्ग संघर्ष पैदा करने वाली है। जातिवाद, सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाली है यह समाज में विघटन पैदा कर सकती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के विचारों में सांप्रदायिकता और वर्ग संघर्ष से अलग जातिवाद के विरुद्ध एक नई संरचना का वादा किया गया है । कांग्रेस पार्टी समाज को आदिवासी गैर आदिवासी में बांटना पसंद कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी समाज को ग्रामीण और शहरी के बीच में विभाजित देखना चाहती हैं । मेरे विचार से आदिवासी गैर आदिवासी का टकराव बहुत अधिक घातक होगा शहरी और ग्रामीण के बीच में यदि कोई संघर्ष होता है कोई टकराव होता है तो वह उतना घातक नहीं है। राहुल गांधी ने यह बात स्पष्ट कर दी हैकि भारत के सभी संसाधनों पर आदिवासियों का पहला अधिकार है क्योंकि वह भारत के मूल निवासी है । मेरे विचार से यह वाक्य बहुत ही खतरनाक है भारत के प्रत्येक देशभक्त नागरिक को इस वाक्य का विरोध करना चाहिए कि भारत का कोई मूल निवासी भी है।

            मेरे विचार से यह बात साफ होनी चाहिए कि भारत का जो नागरिक है वह प्रत्येक नागरिक भारत का मूल निवासी है चाहे वह हजार वर्ष से रह रहा हो या आज से। यदि पाकिस्तान से भारत आने वालों को भारत की नागरिकतादी जा रही है उन्हें भी हम दूसरे दर्जे का नागरिक बनाकर नहीं रख सकते । मेरे विचार से राहुल गांधी को इस प्रकार की भाषा छोड़ देनी चाहिए और यदि नहीं मानते हैं तो देश के लोगों को इस बात के लिए मजबूर कर देना चाहिए कि राहुल गांधी इस प्रकार की भाषा ना बोले ।