छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सली हिरमा आज मुठभेड़ में मारा गया है।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सली हिरमा आज मुठभेड़ में मारा गया है। वैसे तो पहले से ही यह अंदाजा था की अमित शाह ने मार्च तक की घोषणा की है वह अवश्य ही सफल हो जाएगी लेकिन आज हिरमा के मारे जाने के बाद यह बात साफ हो गई है कि अब किसी भी प्रकार का कोई किंतु परंतु की गुंजाइश नहीं बची है। नक्सलवादियों का सफाया अब निश्चित हो गया है और नक्सलवादियों का सफाया होने के बाद साम्यवादियों का भी सफाया धीरे-धीरे हो जाएगा। भारत से साम्यवाद को खत्म होना ही चाहिए और साम्यवाद की अंतिम पहचान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी अभी बची हुई है। जब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से साम्यवाद खत्म हो जाएगा तब यह  मान लिया जाएगा कि भारत से साम्यवाद खत्म हो गया है। दूसरी ओर आतंकवाद की दूसरी समस्या है इस्लाम। एक तरफ साम्यवाद खत्म हो रहा है दूसरी तरफ इस्लाम का भी नंबर लगा हुआ है जिस दिन कश्मीर के मुसलमान हार मान लेंगे उस दिन भारत से इस्लामिक आतंकवाद समाप्त हो जाएगा जिस तरह नक्सलवाद की रीड जेएनयू मानी जाती है इस तरह इस्लाम की रीड कश्मीर मानी जाती है। जल्दी ही अब नक्सलवादी मोर्चे से ध्यान हटाकर अमित शाह इस्लाम के आतंकवाद को टारगेट बनाएंगे क्योंकि इस्लामी आतंकवाद के समाप्त होते ही विपक्ष की कमर टूट जाएगी।