राजस्थान में इथेनॉल का एक बड़ा कारखाना स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
राजस्थान में इथेनॉल का एक बड़ा कारखाना स्थापित करने की योजना बनाई गई है। दुर्भाग्यवश, भारत में यह एक सामान्य प्रवृत्ति बनती जा रही है कि जैसे ही कोई विकास परियोजना सामने आती है, कुछ लोग पर्यावरण या अन्य बहानों के नाम पर उसका खुला विरोध शुरू कर देते हैं। यही स्थिति राजस्थान की इस इथेनॉल इकाई के साथ भी देखने को मिल रही है।
यह योजना लंबे समय तक गहन विचार-विमर्श और विशेषज्ञों की सलाह के बाद तैयार की गई है तथा इसका उद्देश्य न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देना है। इसके बावजूद कुछ विकास-विरोधी तत्व विभिन्न कारणों को आधार बनाकर इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।
सरकार को चाहिए था कि वह ऐसे विकास-विरोधी बिचौलियों के दबाव में आए बिना दृढ़ता से निर्णय लेती, किंतु व्यवहार में ऐसा नहीं हो पा रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि राजनीतिक व्यवस्था में कई बार ऐसे ही बिचौलियों का अप्रत्यक्ष प्रभाव बना रहता है।
अब समय आ गया है कि जनता इस विषय में जागरूक होकर अपनी आवाज उठाए और सरकार को इन बिचौलियों के दबाव से मुक्त कराए, ताकि सरकार निर्भय होकर जनहित और राष्ट्रीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ा सके।
Comments