“बजरंग मुनि” ज्ञान यज्ञ जन जागरण यात्रा लेकर पहुंचे सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। आज दिनांक 29/9 /2021 को रायपुर छत्तीसगढ़ के”ज्ञानयज्ञ जन जागरण” यात्रा जो रायपुर छत्तीसगढ़ बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान से शुरू हो कर बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों से होते हुए यात्रा हो रही है। ज्ञानयज्ञ का कार्यक्रम सुबह 12 बजे से 3:00 बजे अमहट जेल मोड़ के निकट स्थित गार्डन कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) उत्तर प्रदेश में *”समाजसेवी पूजा कसौंधन”* की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । *जिला प्रभारी सुधीर कुमार सिंह* ने संवाददाता से बातचीत कर बताया आज कल समाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सिर्फ राजनैतिक समीकरण ही साधे जा रहे हैं ऐसे में शुद्ध रूप से समाज कि सशक्तिकरण एवं सुव्यवस्था के लिए अलग-अलग विचारधारा एवं अलग-अलग वर्ग के लोगों के बीच स्वस्थ संवाद का कार्यक्रम होना बहुत आवश्यक है।
उक्त कार्यक्रम में विषय “वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था के समाधान में समाज कि भूमिका” पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ताओं के मध्य स्वस्थ “विचार मंथन” किया गया। कार्यक्रम में आसपास जनपदों के विद्वानों विचारकों के अलावा अपने जनपद के डॉ0 अखंड प्रताप सिंह, विपिन तिवारी, दिनेश सिंह, (प्रभारी प्रयागराज मंडल भारतीय किसान यूनियन) सत्यदेव सिंह (अध्यक्ष क्षत्रिय कल्याण परिषद) डॉ कमालुद्दीन, ए0बी0 सिंह (जेल विजिटर) अरविंद सिंह (प्रिंसिपल) दिलीप पांडे, वैद्य राना प्रवीन सिंह, ज्ञानेंद्र आर्य मौजूद रहे।
Comments