ज्ञानयज्ञ परिवार ने उत्सवपूर्वक मनाया महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती:
ज्ञानयज्ञ परिवार ने उत्सवपूर्वक मनाया महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती:
दिनांक 5 मार्च 2024 को ज्ञानयज्ञ परिवार रामानुजगंज द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में ज्ञानयज्ञ परिवार की मासिक बैठक के साथ एक उत्सव संपन्न हुआ। ज्ञान यज्ञ परिवार रामानुजगंज इकाई के संरक्षक कन्हैयालाल अग्रवाल जी के बड़े भाई राजेंद्र अग्रवाल जी के आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में संघ के जिला संघचालक श्री सुभाष जायसवाल जी, वयोवृद्ध अध्यापक पाठक गुरुजी आर्य एवं समाज के मूर्धन्य एवं पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एडवोकेट आर के पटेल एवं विमलेश सिन्हा, अशोक जायसवाल, राजेश प्रजापति आदि ने सभा को संबोधित करते हुए ऋषिवर दयानन्द जी के जीवन-दर्शन, कृतित्व एवं उनके समाज सुधारक आंदोलनों व आध्यात्मिक ज्ञान आदि को स्मरण किया। कार्यक्रम में संघ के जिला संघचालक श्री सुभाष जायसवाल जी ने बताया कि बजरंग मुनि जी की प्रेरणा से वेदों को समझने पढ़ने का अवसर मिला। स्वामी दयानंद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इस्लाम, यहूदी, ईसाई मतों के पाखंडों के खंडन मंडन एवं पथभ्रष्ट हो चुके स्वजनों को हिंदू धर्म में पुनः घर वापसी के लिए श्री जायसवाल जी ने उनके योगदानों को याद किया।
कन्हैयालाल अग्रवाल जी ने स्वामी जी के स्त्रियों, दलितों सहित सर्वसमाज को सामाजिक अधिकार देने, कर्मकाण्ड और आडम्बरों में आकंठ डूबे भारतीय सनातन संस्कृति को बेड़ियों से मुक्त कर वैचारिक संतुलनवादी दृष्टिकोण से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज्ञानेंद्र आर्य जी ने वेदों का वर्तमान स्वरूप और वेदज्ञान का प्रचार करने के संकल्प और स्वराज के प्रचारक के रूप में स्वामी जी के अप्रतिम योगदान को कृतज्ञतापूर्वक याद किया।
रात्रि करीब सवा नौ बजे मोहन गुप्ता जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ही सभा के समापन की घोषणा की एवं उपस्थित सभी साथियों से भोजन प्रसाद ग्रहण करने का सादर आग्रह किया। सभा की सफलता के लिए उन्होंने सबका आभार प्रकट किया।
Comments