मैं तो समझा ही नहीं कि आखिर यह विषय इतना महत्वपूर्ण क्यों है। इस एपिसोन फाइल्स में कोई ऐसा मामला नहीं है

23 दिसंबर प्रातः कालीन सत्र। एप स्टील फाइल की चर्चा कई दिनों से हो रही है। मैं तो समझा ही नहीं कि आखिर यह विषय इतना महत्वपूर्ण क्यों है। इस एपिसोन फाइल्स में कोई ऐसा मामला नहीं है जिसमें किसी राजनेता ने कोई भ्रष्टाचार किया हो या किसी प्रकार का कोई अपराध किया हो कोई किसी के साथ बलात्कार किया हो ऐसा कोई मामला नहीं है। इस फिल्म में सिर्फ इतना ही दिखाया जा रहा है की महिलाओं और कुछ प्रतिष्ठित पुरुषों ने मिलकर आपस में शारीरिक संबंध बनाए सहमति से बने कोई बलात्कार नहीं हुआ था। सिर्फ इतना ही मामला है कि इस प्रकार के संबंध गुप्त होते हैं लेकिन किसी ने उसकी फोटो बनाकर वह सामने प्रस्तुत कर दी‌। मेरे विचार से तो यह कोई मामला ही नहीं है। जो लोग इसकी चर्चा करना चाहते हैं वे वास्तव में ब्लैकमेलर हैं अपराधी हैं‌। इसमें क्या गड़बड़ हो गया‌ इसलिए एपिसोड फाइल्स की चर्चा पूरी तरह निरर्थक है। इसमें व्यभिचार है और आमतौर पर 95% स्वस्थ महिला पुरुष ऐसा करते ही हैं। राजनेता महिला पुरुष में तो यह बात आमतौर पर और ज्यादा पाई जाती है इसलिए मेरा अपने सभी मित्रों को सुझाव है की जो लोग ऐसे प्रतिष्ठित लोगों की व्यक्तिगत भूलों को हाईलाइट करके ब्लैकमेल करना चाहते हैं ऐसे लोगों के षड्यंत्र को हम सफल न होने दें हम किसी भी परिस्थिति में इस प्रकार का मजा लेने को एक गलत कार्य माने।