अरविन्द केजरीवाल का भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी गलत GT-440

अरविन्द केजरीवाल का भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी गलत:

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल कहा है कि वह किसी से डरने वाले नहीं है क्योंकि उन्होंने जो भी किया है वह ठीक किया है। दूसरी ओर कल ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने यह कहा कि शराब घोटाला तो ईडी जांच कर रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने नकली दवाओं तथा मोहल्ला क्लिनिको में जो भ्रष्टाचार किया है, उसकी भी जांच कराई जाएगी। जनता के बीच में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं दिया जिससे यह स्पष्ट हो सके कि शराब घोटाले या मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में लगाए गए आरोप झूठे हैं। आरोप लगाने वालों ने अपने पक्ष में मीडिया के सामने जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये उनमें से किसी एक का भी खंडन अरविंद केजरीवाल नहीं कर सके। अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक ही बात दोहराते रहे कि उन्हें चुनाव से रोकने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र कर रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि उनके कट्टर ईमानदार कई साथी न्यायपालिका से भी जमानत लेने में असफल क्यों है? अरविंद जी यह भी नहीं बता सके कि बहुत पहले से वह कहते रहे हैं कि अरविंद जेल जाने से कभी नहीं डरता। अब जब वास्तव में जेल जाने का समय आया है तो अरविंद इतना भाग क्यों रहे हैं। विपश्यना कर लेने मात्र से उनकी ईमानदारी प्रमाणित नहीं हो जाएगी। ईमानदारी प्रमाणित करने के लिए तो उन्हें या तो मीडिया के सामने आकर आरोपी पर स्पष्टीकरण देना चाहिए या जेल जाकर न्यायालय से अपने को निर्दोष सिद्ध करना चाहिए। पिछले घटनाक्रम के बाद अरविंद केजरीवाल की छवि में जो गिरावट आ रही है वह अरविंद के लिए दूरगामी घातक होगी।