आत्मनिर्भर देश के लिए आयात घटने और निर्यात बढ़ने की जरूरत :
आत्मनिर्भर देश के लिए आयात घटने और निर्यात बढ़ने की जरूरत :
रघुराज रमन एक कांग्रेसी विचारक हैं विदेश ने उन्हें पढ़ा लिखा कर तैयार किया और उनको प्रसिद्धि दिलाई वे भारत के आर्थिक विशेषज्ञ भी रह चुके हैं ।रघुराज रमन ने ही राहुल गांधी को भी आर्थिक मामलों में प्रशिक्षित किया है राहुल की यात्रा में भी वह शामिल हो चुके हैं। रघुराज रमन को भारत अर्थशास्त्री के रूप में वर्तमान सरकार रिजेक्ट भी कर चुकी है।
उन्होंने विदेश के पक्ष में आज एक बड़ा बयान दिया है कि भारत को चिप बनाने के कार्यों पर खर्च करने की अपेक्षा शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए। चिप बनाने का कोई उद्देश्य नहीं है। चिप तो हम दुनिया से प्राप्त कर सकते हैं किंतु शिक्षा तो हमें खुद ही प्राप्त करनी होगी। हम यदि शिक्षा के मामले में प्रगति कर लेंगे तो हमारे शिक्षित नौजवान चिप तो बनाना खुद ही शुरू कर देंगे। इस प्रकार के ऊलजुलल बयान अगर कोई अर्थशास्त्री देता है तो उसके नियत पर संदेह होता है। हम दुनिया से आयात करते रहें और आयात के माध्यम से हम विदेशों से कर्ज भी लेते रहें और अपने लोगों को शिक्षा देते रहें यह आज तक मेरी समझ में नहीं आयी। मैं तो इस मत का हूं कि हमें आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनानी चाहिए हमें अपने देश से आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने की आवश्यकता है शिक्षा तो हम लोगखुद अपनी आमदनी से भी प्राप्त कर लेंगे लेकिन यह आयात निर्यात का संतुलन तो सरकार के माध्यम से ही दूर हो सकेगा। मैं रघुराज रमन से यह निवेदन करता हूं कि वह इस प्रकार की सलाह अब देना बंद कर दें क्योंकि अब भारत में कांग्रेस की सरकार नहीं है राहुल गांधी रिजेक्ट हो चुके हैं अब नरेंद्र मोदी की सरकार है और देश भारतीय विचारों पर आगे बढ़ेगा।
Comments