फर्जी विडियो की दुकान सजी है सावधान रहें: GT 446
फर्जी विडियो की दुकान सजी है सावधान रहें:
७ लगभग 15 दिन पहले अंबिकापुर के मेरे एक मित्र ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें यह साफ तौर पर कहा जा रहा था कि संघ के नागपुर कार्यालय ने नागपुर में एक मीटिंग करके यह घोषणा की है कि संघ अब नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध करेगा । मैं भी वह वीडियो सुना और मैंने कई जगह से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की । मुझे पता चला कि इस तरह की कोई बात नहीं है लेकिन दो-तीन दिनों के बाद ही यह बात साफ हो गई कि वह वीडियो फर्जी था, नागपुर के ही दो लोगों ने तैयार किया था जिन में एक मुसलमान भी था और उन दोनों पर मुकदमा कायम कर दिया गया है । हो सकता है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो । मुख्य प्रश्न यह खड़ा होता है कि इस प्रकार की जालसाजी किन लोगों के द्वारा की जा रही है, किस तरह की जा रही है और इससे कितना लाभ हो रहा है? मुझे तो वह वीडियो सुनते ही या आभास हो गया था कि यह फर्जी है लेकिन कुछ और लोगों को भ्रम भी हो सकता है जैसा कि मेरे मित्र को भी हुआ था तो विपक्ष की इसमें कितनी भूमिका थी यह तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह बात अवश्य संदेह की है कि इसमें या तो विपक्ष का कोई हाथ रहा होगा अथवा कोई विदेशी हाथ होगा क्योंकि बिना किसी बड़ी आर्थिक मदद के इस प्रकार का फर्जी वीडियो नहीं बन सकता । खासकर ऐसा व्यक्ति नहीं बना सकता जो सीधा राजनीति में नहीं है। आज इस तरह की मिलावटी दुकान देश में खुली हुई है यह भी एक चिंता का विषय है यह वीडियो अकेला नहीं है जो फर्जी बनाया गया हो ऐसे फर्जी वीडियो तो बहुत बना रहे हैं और दिखाए जा रहे हैं । उनकी विश्वसनीयता भी समाप्त हो गई है लेकिन यह जो वीडियो था वह इतनी सफाई से बनाया गया था कि मुझे भी इस पर तत्काल संदेह नहीं हुआ और मैंने कुछ जगहों से इस संबंध में सत्यता की जानकारी प्राप्त की । मैं इस संबंध में अपने मित्रों को सावधान करता हूं कि वह अविश्वसनीय समाचारों पर विश्वास करने से बचें ।
Comments