EVM की बढ़ती विश्वसनीयता: GT 442

EVM की बढ़ती विश्वसनीयता:

अभी कल पाकिस्तान के चुनाव संपन्न हुए हैं चुनाव में किस प्रकार धांधली हुई यह दुनिया ने देखा है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आज एक बयान दिया है कि पाकिस्तान के चुनाव यदि मत पत्रों की जगह ईवीएम से कराए जाते तो अधिक अच्छा होता । ईवीएम से चुनाव कराने में गिनती करने में भी अधिक समय नहीं लगता है और हेरा फेरी करने की गुंजाइश भी कम रहती है ईवीएम एक मशीन है मनुष्य नहीं इसलिए ज्यादा विश्वासनीय  है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति का यह सुझाव भारत के उन नेताओं के लिए एक तमाचा है जो वर्तमान चुनाव प्रणाली में टीवीएम के जगह मत पत्रों का उपयोग करना चाहते हैं। निश्चित रूप से उनकी नियत खराब है तभी वे लोग साफ सुथरा चुनाव नहीं देखना चाहते। मैं खुद मत पत्रों का चुनाव भी देखा है और एवं ईवीएम का चुनाव भी देखा है और मैं यह समझता हूं कि मत पत्रों के द्वारा चुनाव करने में ज्यादा गड़बड़ी की गुंजाइश  थी जो पहले के नेता लोग हमेशा करते रहते थे। अब फिर से विपक्ष इस तरह की धांधलि चाहता है और इसलिए मत पत्रों से चुनाव करना चाहता है पाकिस्तान के अनुभव से भारत को सिख मिलनी चाहिए।